नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- दिल्ली में बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ हुआ है। दिल्ली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर कार्ड सहित कई दस्तावेज और उपकरण बरामद किए हैं। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि शहर में कई जगह की गई छापेमारी में तीन लोगों को पकड़ा गया है। इन लोगों से जाली दस्तावेज, लैपटॉप और हार्ड डिस्क का जखीरा बरामद हुआ है। इनमें फर्जी पहचान पत्र बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सॉफ्टवेयर लोड थे। उन्होंने बताया कि आरोपी एक गिरोह का हिस्सा हैं, जो आधार सॉफ्टवेयर को अवैध रूप से संचालित करने के लिए नकली अंगूठे के निशान और आईरिस स्कैन का इस्तेमाल करते थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 19 अप्रैल को दिल्ली के तुर्कमान गेट पुलिस चौकी की एक टीम को नियमित गश्त के दौरान एक गुप्त सूचन...