बुलंदशहर, मई 6 -- शिकारपुर। शिकारपुर एसडीएम ने फर्जीवाड़े पर तीन संग्रह अनुसेवकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जांच नायब तहसीलदार को सौंपी है। एसडीएम बताया जाता है कि संग्रह अनु सेवकों के दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा पाये जाने के कारण कार्रवाई की गई है। एसडीएम की कार्रवाई से संग्रह अनुसेवकों में हड़कंप मच गया। एसडीएम दीपक कुमार पाल ने बताया कि योगेश कुमार, लक्ष्मण और इलियास खान को फर्जीवाड़ा में निलंबित कर जांच नायब तहसीलदार विपिन वर्मा को सौंपी गई है। इनकी जन्मतिथि, प्रथम नियुक्ति की तारीख सहित कई अन्य खामियां मिलने पर कार्रवाई की गई है। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...