बुलंदशहर, दिसम्बर 11 -- ककोड़ पुलिस ने फर्जीवाड़ा कर लाखों की जमीन बेचने के मामले में महिला समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों द्वारा गाजियाबाद की महिला की ककोड़ स्थित जमीन को दिल्ली के व्यक्ति को बेच दिया था। पुलिस ने महिला आरोपी के बैंक खाते में जमीन बेचने से आए 17.50 लाख रुपये भी फ्रीज करा दिए हैं। आरोपियों का पूछताछ कर चालान कर दिया गया है। गुरुवार को एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में बताया कि 9 दिसंबर को गाजियाबाद के पटेलनगर क्षेत्र निवासी वादिया उर्वशी गुप्ता ने थाना ककोड़ पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि ककोड़ के गांव वैलाना में उनकी जमीन है। इस जमीन को अज्ञात लोगों द्वारा जालसाजी कर किसी अन्य महिला को उर्वशी गुप्ता बनाकर दिल्ली के पंकज जैन को बेच दिया गया हैं। ककोड़ पुलिस की जा...