पूर्णिया, अगस्त 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम यानि एईपीएस में फर्जीवाड़ा करने वाले एक साइबर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जानकीनगर थाना के नौलखी निवासी केशव कुमार के रूप में की गई है। साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी चंदन कुमार ठाकुर ने बताया कि एक गिरोह द्वारा एईपीएस के माध्यम से आधार बायोमैट्रिक फिंगर लगवाकर ठगी करने की एक शिकायत साइबर थाना में नौ जून को दर्ज की गई थी। इसमें एक नामजद आरोपी को केस दर्ज करने के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। शेष बचे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए तकनीकी अनुसंधान चल रहा था कि इसी क्रम में केशव कुमार पुलिस के हाथ लग गया। पुलिस बचे एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...