मेरठ, दिसम्बर 12 -- सरधना। स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने एक युवक पर फर्जी तरीके से उनके बैंक खाते से करीब डेढ़ लाख रुपये निकालकर हड़पने का आरोप लगाया है। महिलाओं ने एसडीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। पिठलौकर निवासी साबरी पत्नी कलवा ने बताया कि उसने अपने गांव में अंसारी के नाम से समूह चला रखा है। जिसकी वह अध्यक्ष है। बताया के सरूरपुर ब्लॉक में कार्यरत एक युवक समूह का संचालन कर रहा है। बताया कि समूह संचालन के लिए सरकार की ओर से आर्थिक अनुदान दिया जाता है। आरोप है कि युवक महिलाओं व उसे अपने साथ लेकर बैंक से वो पैसा निकाल लेता था। अब तक करीब डेढ़ लाख रुपये वह निकाल चुका है। पता चलने पर उन्होंने इसका विरोध किया और रुपये लौटाने की मांग की। आरोप है कि युवक ने रुपये देने से इंकार कर दिया। साथ ही किसी से शिकायत करने पर झूठे मुकदमे मे...