मेरठ, अक्टूबर 1 -- मेरठ। कंकरखेड़ा पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाकर मकान पर 50 लाख का लोन लेने वाले को गिरफ्तार किया है। आरोपी के दो साथियों को पूर्व में गिरफ्तार किया था। गोल्ड कोस्ट निवासी संजीव 2024 में अपना मकान बेचना चाहते थे। प्रॉपर्टी डीलर अरुण पूनिया निवासी रघुनाथपुर जानी ने संपर्क कर मकान बिकवाने का आश्वासन दिया। कृष्ण कुमार से मुलाकात कराते हुए बताया कि वह दिल्ली निवासी है और मकान लेना चाहते है। लोन प्रक्रिया पूरी कराने के लिए संजीव से अरुण पूनिया ने मकान के दस्तावेज की कॉपी ली थी। बाद में आरोपियों ने मकान के दस्तावेज में हेरफेर कर संजीव के फोटो किसी अन्य से बदल दिए और उस व्यक्ति को संजीव दिखाने की साजिश की। आरोपियों ने एक फाइनेंस कंपनी से 50 लाख का लोन करा लिया। बैनामे से ठीक पहले फाइनेंस कंपनी ने संजीव के मोबाइल पर संपर्क कर बैना...