गाजीपुर, जुलाई 23 -- दुल्लहपुर। थाना क्षेत्र के मियना बड़ा जलालाबाद गांव निवासी हरिनाथ पुत्र सकलू ने आरोप लगाया है कि उसकी दिवंगत पत्नी सुरसती देवी की ओर से बजाज एलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, महुआबाग गाजीपुर से ली गई बीमा पॉलिसी की धनराशि को किसी ने फर्जीवाड़ा कर निकाल लिया है। दुल्लहपुर थाने में तहरीर देकर केस दर्ज कराया। थानाध्यक्ष के पी सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...