मेरठ, नवम्बर 5 -- बिहार से हरियाणा के लिए स्क्रैप लेकर जा रही चार गाड़ियों को मेरठ में राज्य कर विभाग के सचल दलों ने पकड़कर जांच की तो सप्लायर और खरीदार दोनों की फर्म फर्जी निकली। हवा में कारोबार मिला। जीएसटी अफसरों ने स्क्रैप भरी चारों गाड़ियों को सीज कर दिया और रिपोर्ट लोहियानगर थाने पर दर्ज करा दी। स्क्रैप भरकर बिहार से हरियाणा जा रही तीन गाड़ियों को सहायक आयुक्त राज्य कर विभाग तृतीय इकाई सतेंद्र कुमार यादव और एक गाड़ी सचल दल द्वितीय इकाई श्रवण कुमार ने पकड़ा। अपर आयुक्त राज्य कर विभाग एसआईबी सुशील कुमार सिंह के निर्देशन में जांच की तो बिहार से स्क्रैप सप्लाई करने वाली फर्म और हरियाणा में खरीदार फर्म फर्जी निकली। अपर आयुक्त ग्रेड-2 एसआईबी राज्य कर विभाग सुशील कुमार सिंह ने बताया बिहार से हरियाणा जा रही स्क्रैप भरी गाड़ियों पर कार्रवाई ...