लखनऊ, जून 23 -- रिटायर आईटीआई अधिकारी के नाम पर दर्ज पांच बीघा जमीन जालसाजों ने जावित्री हॉस्पिटल के निदेशक को बेच दी। जालसाजों के खिलाफ रिटायर आईटीआई अधिकारी ने निगोहां कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। वहीं, पीजीआई कोतवाली में रविवार को हॉस्पिटल निदेशक ने छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। खतौनी दिखा कर बेची थी जमीन तेलीबाग स्थित जावित्री हॉस्पिटल के निदेशक ईश त्यागी के मुताबिक गोसाईंगंज भटवारा निवासी तस्वीर सिंह जमीन की खरीद फरोख्त करता है। तस्वीर सिंह के साथ राहुल पाल निगोहां ने कई बार डॉक्टर से मुलाकात की थी। आरोपितों ने बताया कि निगोहां पुरहिया निवासी चंद्रकिशोर जमीन बेचना चाहते हैं। इसके बाद आरोपितों ने डॉ. ईश त्यागी को जमीन की खतौनी दिखाई। जांच कराने पर पता चला कि जमीन...