रुडकी, दिसम्बर 4 -- बुग्गावाला में फर्जीवाड़ा कर जमीन हड़पने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। जिसकी जांच की जा रही है। बुग्गावाला थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर भगवान सिंह मेहर ने बताया कि सुमित कुमार पुत्र कुंवरपाल सिंह, निवासी बुग्गावाला ने आरोपी पूर्ण सिंह पुत्र जीत सिंह, निवासी शहीदवाला ग्रांट बुग्गावाला, अमित कुमार पुत्र पूर्ण सिंह, निवासी शहीदवाला ग्रांट, मांगेराम पुत्र किरत सिंह निवासी बुधवा शहीद बुग्गावाला तथा कलीम पुत्र सुल्तान, निवासी लालवाला खालसा बुग्गावाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि दादा वीर सिंह के नाम राज्य सरकार द्वारा काश्तकार के कार्य के लिए एक पट्टा आवंटन किया था, जो कि दादा के गुजर जाने के बाद पिता कुंवरपाल के नाम आ गया था। पिता को फालिस की बीमारी है। उपचार के ल...