बक्सर, जून 6 -- नावानगर, एक संवाददाता। स्थानीय थाना के परमानपुर गांव में फर्जीवाड़ा कर जमीन बिक्री करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने फर्जीवाड़े में शामिल लोगों पर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने बताया कि परमानपुर गांव के अजीत कुमार पांडेय पिता स्व. रविन्द्रनाथ पांडेय को परिवार की एक महिला द्वारा कुछ जमीन बक्शीसनामा के रूप में लिखा गया था। उस जमीन में से 32 कट्ठा जमीन संतोष कुमार दुबे ग्राम बघऊ नारायणपुर, थाना अगिआंव बाजार ने फर्जीवाड़ा कर अपने को आवेदक का वंशज बता अनुज कुमार चौधरी ग्राम कोआथ और अमरजीत कुमार, कमलेश कुमार व मिथिलेश कुमार ग्राम परमडीह थाना दावथ को बिक्री कर दिया। बिक्री पर आपत्ति जताते हुए अजित कुमार पांडेय ने कोर्ट में मामला दर्ज कराया है। साथ ही, स्थानीय थाना में क्रेता व विक्रेता प...