मधुबनी, जुलाई 21 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। मधुबनी में स्वास्थ्य विभाग में बड़ा सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पीएचसी और सदर अस्पताल में बने एक ही महिला के जख्म प्रतिवेदन में अंतर पाया गया है। मारपीट के एक मामले में जख्मी पीड़ित महिला के दाएं हाथ के जख्म को इंज्यूरी रिपोर्ट में बाएं हाथ का जख्म दिखाया गया है। साथ ही इंज्यूरी रिपोर्ट में सिर के जख्म को भी हल्का कर दिया गया है। इतना ही नहीं महिला का आरोप है कि अस्पताल के एक नंबर से उन्हें जख्म प्रतिवेदन गंभीर करने के लिए स्कैनर भेजकर पैसे की डिमांड की गई। पैसे नहीं भेजने के बाद आनन-फानन में जख्म प्रतिवेदन ही गलत कर दिया गया। पीड़ित महिला कटैया टोले झिटकोहिया की अनिता सिंह ने कहा कि 15 जून 2025 को उनके द्वारा एफआईआर के दर्ज नामजद अभियुक्तों ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में उनके सिर फ...