महाराजगंज, दिसम्बर 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगर पंचायत आनंदनगर फरेंदा शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर है। परिवहन विभाग की बसें अब बाईपास से नही शहर की सड़कों से होकर जाएंगी। विधायक की पहल पर विभाग हरकत में आ गया है। फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी ने ने लखनऊ में परिवहर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह से मिलकर पत्रक सौपा। इसमें उन्होंने बताया है कि गोरखपुर से आने वाली बसें विशेषकर शाम को बाईपास से होकर सोनौली जाती है। शहर के लोगों को बाईपास पर उतरना पड़ता है। बाईपास पर उतरने पर सुनसान जगह पर कोई वाहन नही मिलता है। ऐसे में शहरवासियों को पैदल ही दो से तीन किलोमीटर दूरी तय कर अपने घर आना पड़ रहा है। इससे विशेषकर मरीजों और व्यापारियों को काफी परेशानी हो रही हैं। मंत्री ने फोन पर तत्काल आरएम गोरखपुर को सोनौली जाने वाली बसों को बाईप...