महाराजगंज, दिसम्बर 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। फरेंदा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिधवारी स्थित आंबेडकर पार्क में लगी डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई है। प्रतिमा क्षतिग्रस्त पाए जाने से गांव में नाराजगी फैल गई। ग्रामीणों ने देखा तो प्रतिमा की एक उंगली और चश्मा टूटा हुआ है। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। ग्रामीणों का आरोप है कि अराजक तत्वों द्वारा प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया है। उन्होंने इस घटना को सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाला कृत्य बताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। स्थिति को संभालने के लिए ग्रामीणों ने संयम भी बनाए रखा। सूचना मिलते ही फरेंदा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से बातचीत कर मामले को शांत कराया। अतिरिक्...