महाराजगंज, जुलाई 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। फरेंदा के विधायक वीरेंद्र चौधरी ने विधानसभा में आय एवं व्यय पर सामान्य चर्चा के दौरान आनंदनगर चीनी मिल के बंद होने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया थाने इस मिल को केंद्र से वित्तीय सहायता दिलाकर या राज्य सरकार को हस्तांतरित कर दोबारा शुरू करने की प्रक्रिया पर विचार करने की मांग की थी। यह चीनी मिल 1994-95 से बंद पड़ी है, जिससे क्षेत्र के गन्ना किसानों और मजदूरों को काफी नुकसान हो रहा है। इसका विधायक को जवाब मिला है। प्रदेश सरकार के चीनी अनुभाग ने अवगत कराया कि यह मिल भारत सरकार की है और 1994-95 सत्र से बंद है। फिलहाल इस क्षेत्र में उपलब्ध गन्ने को अन्य चीनी मिलों को भेजा जा रहा है। वर्ष 2024-25 में गन्ना क्षेत्रफल 328.5 हेक्टेयर रहा था, जिससे 2.30 लाख क्विंटल गन्ना उत्पादन हुआ था। सरकार ने स्पष्...