महाराजगंज, अगस्त 5 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। फरेंदा की शिखा पाठक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता 7 से 17 अगस्त तक चीन के चेंगदू शहर में रेफरी की भूमिका निभाएंगी। इस उपलब्धि के लिए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने एक कार्यक्रम के दौरान शिखा पाठक को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने शिखा की खेल प्रतिभा, अनुशासन और समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें देश की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। शिखा जू-जिट्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया की प्रतिनिधि हैं और मार्शल आर्ट के क्षेत्र में उन्होंने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत पहचान बनाई है। उनके इस सम्मान और चयन पर पवन कुमार, किरण मिश्रा, शुभम मिश्रा, निर्मला पाठक, विशाल पाठक, राजेंद्र पाठक, पुष्पा पाठक, शुभी शर्मा, शुचि पांडेय, गीतांजलि पाठक, आकृति मिश्रा आदि ने खुशी जाहिर की है।

हिंदी हिन्दुस्त...