फरीदाबाद, अगस्त 26 -- फरीदाबाद में एनआईटी इलाके की 27 कॉलोनियों के बचे रहे गए हिस्से भी आने वाले दिनों में नियमित होने की उम्मीद है। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतीश फागना ने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया था। नियमित होने के बाद लोगों के प्लॉट की रजिस्ट्री से लेकर विकास कार्य शुरू हो सकेंगे। शहरी स्थानीय निकाय प्रशासन ने कुछ वर्ष पहले एनआईटी इलाके की 27 कॉलोनियों को नियमित किया था, लेकिन इन कॉलोनियों के कुछ किला और मुस्तील नंबर रह गए थे। इस वजह से कॉलोनी के सभी लोगों को सरकार की कॉलोनियों को नियमित करने की नीति का फायदा नहीं मिल सका था। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि एक माह के अंदर इस पर निर्णय ले लिया जाएगा। नियमित हुईं 81 कॉलोनियों में विकास कार्यों का इंतजार : नगर निगम प्रशासन बीते वर्षों में 81 अवैध कॉलोनियों को नि...