फरीदाबाद, जनवरी 1 -- स्मार्ट सिटी के लिए नया साल कई बड़ी उम्मीदें लेकर आया है। एक ओर जहां मंझावली पुल का निर्माण ग्रेटर नोएडा में पूरा हाेने से दिल्ली एनसीआर के साथ शहर की कनेक्टिविटी सुधरेगी, वहीं, नवजातों को सरकारी स्तर पर उच्च स्तरीय इलाज मिल सकेगा। साथ ही अंतरराष्ट्रीय राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम में दोबारा मैचों का आयोजन होगा।नोएडा की घटेगी दूरी ये तीनों परियोजनाएं न केवल आवागमन, बल्कि स्वास्थ्य और खेल के क्षेत्र में भी फरीदाबाद को नई पहचान देंगी। यमुना पर बन मंझावली पुल वर्षों से फरीदाबाद और नोएडा के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग रहा है। फरीदाबाद क्षेत्र में पुल और सड़क निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। दो दिन पहले ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में भी पांच किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य यूपी लोक निर्माण विभाग की तरफ से शुरू कर दिया गया। ...