फरीदाबाद, अप्रैल 30 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी स्थित फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर सक्रिय चोरों ने तीन अलग-अलग यात्रियों का मोबाइल फोन, पर्स आदि सामान चुरा लिए। पुलिस के अनुसार पहले मामले में सौरभ ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह दिल्ली के बदरपुर में परिवार के साथ हरते हैं। बीते दिन वह हैदराबाद से हजरत निजामुद्दीन तक चलने वाली दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे थे। फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर किसी ने मोबाइल फोन चुरा लिया। दूसरे मामले में उर्जाधीन एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले मध्यप्रदेश के पन्ना निवासी बृजकुमार ने पुलिस को बताया है कि फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर किसी ने उनकी पत्नी का पर्स चुरा लिया। पर्स में मोबाइल फोन, दस हजार रुपये व अन्य सामान थे। तीसरे मामले में कर्नाटक के मैसूर निवासी तेजस्वनी जोशी ने अपनी शिकायत में बताया हे कि ट्रेन में स...