फरीदाबाद, अप्रैल 13 -- ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर पार्किंग की सुविधा जल्द मिलेगी। दावा है कि 30 मई तक छह और चार मंजिला पार्किंग स्थल का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद एक साथ ढाई सौ कार और साढ़े तीन सौ बाइक एक साथ खड़ी हो सकेंगी। फरीदाबाद रेलवे स्टेशन को शहर का बड़ा स्टेशन माना जाता है। यहां लंबी और कम दूरी की करीब 90 ट्रेन का ठहराव है। साथ ही रोजाना करीब 30 हजार यात्री इस रेलवे स्टेशन से दिल्ली, गाजियाबाद, मथुरा, कोसीकलां के अलावा मुंबई, राजस्थान, कोटा, इंदौर, दक्षिण भारत के विभिन्न शहरों के लिए ट्रेन पकड़ते हैं। लिहाजा यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधा के लिए केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत फरीदाबाद रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि करीब 262 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन परिसर बहुमंजिला इमारत बनाए जा र...