फरीदाबाद, अप्रैल 26 -- पलवल,संवाददाता। सीआईए पलवल की टीम ने फरीदाबाद से बाइक चुराकर लाए एक भगतजी कॉलोनी निवासी वाहन चोर को उस समय गिरफ्तार किया है, जब वह चोरी की बाइक को बेचने की फिराक में घूम रहा था। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी गई है, ताकि आरोपी से चोरी की ओर वारदातों का भी खुलासा हो सके। सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया ने बताया कि 25 अप्रैल को स्टाफ में तैनात हवलदार कर्मवीर अपनी टीम के साथ गस्त पर शहर थाना क्षेत्र के हुडा सेक्टर-दो मोड पर मौजूद था। उसी दौरान विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई की भगतजी कॉलोनी पलवल निवासी जतिन उर्फ पिस्तौल के पास चोरी की बाइक है। वह चोरी की बाइक को बेचने की फिराक में हथीन की तरफ जाने वाला है। सूचना पर सीआईए की टीम ने हथीन की तरफ जाने वाले मार्ग पर नाकाबंदी शुरू कर दी। उसी दौरान उक्त युवक बा...