नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- नौगाम थाने में हुए विस्फोट को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि यह धमाका उसी विस्फोटक के ढेर में हुआ है जो कि फरीदाबाद से जब्त किया गया था। गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव प्रशांत लोखंडे ने कहा कि जांच के लिए इस विस्फोटक को थाने के ओपन एरिया में रखा गया था। इसे जांच के लिए भेजा जाना था। संवेदनशील होने की वजह से बड़ी सावधानी से सैंपल लिया जा रहा था। रात में करीब 11 बजकर 20 मिनट पर अचानक इसमें विस्फोट हुआ और वहां मौजूद लोगों में से 9 की जान चली गई और 32 लोग घायल हो गए। घायल होने वालों में तीन राजस्व अधिकारी और दो आम नागरिक शामिल हैं। गृह मंत्रालय ने कहा है कि यह एक हादसा था और इस बारे में कोई और अनुमान लगाने की जरूरत नहीं है। गृह मंत्रालय ने कहा, नौगाम दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। बता दें कि नौगाम थाने...