फरीदाबाद, मार्च 16 -- फरीदाबाद। लोकसभा चुनाव में फरीदाबाद लोकसभा सीट पर इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाना मतदाता और जिला प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती होगी। ताकि प्रदेश में सबसे कम मतदान कर रूप में फीसदी का कलंक मिटाया जा सके। हालांकि जिला प्रशासन ने मतदाता सूची में नाम शामिल करवाने के लिए युवाओं को स्मार्ट सहित अनेक उपहार ड्रा के माध्यम देने का प्रलोभन भी दिया हुआ है। लेकिन उपरोक्त चुनाव के नतीजों के बाद ही यह जिला प्रशासन की कामयाबी साबित हो पाएगी।फरीदाबाद में सबसे कम हुआ था मतदान गौरतलब है कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में फरीदाबाद सीट पर हरियाणा की सभी दस सीटों में सबसे कम मतदान हुआ था, जबकि मतदान फीसदी में सिरसा के मतदाता एक नम्बर पर रहे थे। भारत चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दर्ज आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा में औसत मतदान 70.34 फीसदी रहा था। इसमें सब...