फरीदाबाद, अगस्त 12 -- बल्लभगढ़, संवाददाता । हरियाणा रोडवेज के फरीदाबाद के डिपो में बीएस-6 सुविधायुक्त आठ नई बसें पिछले तीन दिनों में और जुड़ गई हैं। इन बसों को लंबे रूट पर चलाने के लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। अधिकारियों का दावा है कि इन नई बसों को पहाड़ी क्षेत्र के विभिन्न रूटों पर उतारा जाएगा। हालांकि अभी बसों का पंजीकरण नहीं हुआ है,लेकिन विभाग ने कागजी कार्रवाई पूरी कर ली है। इससे पहले डिपो में 10 एयरकंडीशन बसें शामिल हुई थीं। रोडवेज के अधिकारियों ने खुलासा किया कि इन आठ बसें आने के बाद बसों की संख्या 150 के करीब हो चुकी है। अधिकारियों की माने तो नई बसों को पहाड़ी क्षेत्र जैसे हमीरपुर, बैजनाथ सहित अन्य क्षेत्रों चलाएंगे। पुरानी बसों को उन रूटों से हटा लिया जाएगा। इन बसों के चलते ही पहाड़ी क्षेत्र की ओर जाने वाले यात्रियों का सफर बेहद ...