हिन्दुस्तान, सितम्बर 23 -- फरीदाबाद के सेक्टर-12 में एसीपी की थार गाड़ी की टक्कर से एक प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई। यह मामला रविवार रात का है। हत्या का मामला दर्ज करवाने के लिए मृतक के परिजनों ने सोमवार दोपहर को बीके अस्पताल की मोर्चरी के सामने जमकर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में हत्या की धारा जोड़ दी। थार गाड़ी फरीदाबाद में तैनात एसीपी सराय राजेश कुमार लोहान के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस ने पूछताछ के लिए एसीपी को नोटिस भेजा है। नंगला एन्क्लेव पार्ट-दो निवासी करीब 45 वर्षीय मनोज कुमार प्रापर्टी डीलिंग का काम करते थे। रविवार को वह अपने दोस्त अनिल राणा, प्रवेश, राहुल, अमन, शिवम और नवदीप आदि के साथ वृंदावन गए थे। रात करीब 1:00 बजे वह सेक्टर-नौ स्थित प्रवेश के कार्यालय पर पहुंचे। वहां से अमन और अन्य साथी बाइक लेकर सेक्टर-12 स्थित धर्म...