फरीदाबाद, दिसम्बर 13 -- एनसीआर के फरीदाबाद शहर में पेयजल किल्लत से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) की ओर से यमुना किनारे बनाए जा रहे 6 रेनीवेल का निर्माण कार्य 6 माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे 20 कॉलोनियों में निर्बाध आपूर्ति हो सकेगी। इससे शहर के लगभग एक लाख लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। औद्योगिक नगरी में यमुना किनारे लगे 22 रेनीवेल और अलग-अलग इलाकों में लगे 1700 ट्यूबवेलों के जरिये रोज 330 एमएलडी पानी की सप्लाई होती है, जबकि मांग 450 एमएलडी है। इसकी पाइपलाइन जब यमुना से चलती है तो पूर्वी हिस्से के तमाम कॉलोनियों व सेक्टरों को पानी की सप्लाई करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पार कर एनआईटी की तरफ बढ़ती है। एनआईटी और बड़खल आखिरी जोर पर पड़ता है। इसलिए यहां पानी कम पहुंच पाता है, क...