फरीदाबाद, जून 13 -- दिल्ली-एनसीआर में बहुत बड़ी बुलडोजर कार्रवाई होने वाली है। यहां के फरीदाबाद इलाके में प्रशासन ने 5 हजार घरों पर बुलडोजर कार्रवाई करने के लिए मकान मालिकों को नोटिस भेजा है। प्रशासन ने इन मकान मालिकों को 15 दिन का समय दिया है, इस दिए गए समय में अतिक्रमण नहीं हटा तो जिला प्रशासन और वन विभाग मिलकर तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू कर देंगे। प्रशासन ने कुछ इलाकों में बुलडोजर कार्रवाई शुरू भी कर दी है, इसमें तोड़फोड़ के लिए 6 बुलडोजर लगाए गए हैं।क्या है इतनी बड़ी बुलडोजर कार्रवाई की वजह प्रशासन और वन विभाग फरीदाबाद के इन 5 हजार घरों को अवैध बता रहा है। वन विभाग का कहना है कि ये सभी घर जिस जमीन पर बनाए गए हैं, वो पंजाब भूमि संरक्षण अधिनियम(PLPA) की धारा 4 के तहत संरक्षित है। यह अधिनियम जंगलों में किसी भी तरह के गैर वन-गतिविधियों पर र...