फरीदाबाद, अगस्त 26 -- फरीदाबाद सेक्टर-37 के सामने आगरा नहर पुल से लेकर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे तक बनने वाली कालिंदी कुंज की दाे लेन की सड़क को चार लेन का बनाया जाएगा। इसके लिए 1,603 पेड़ काटने पड़ेंगे। यूपी सिंचाई विभाग ने वन विभाग से एनओसी मांगी है। वन विभाग से एनओसी मिलने के बाद ही यूपी सिंचाई इस सड़क के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर सकेगा। 20 किलोमीटर लंबी इस सड़क की मंजूरी वर्ष 2023 में मिल गई थी। फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलेपमेंट अथॉरिटी (एफएमडीए) ने फरीदाबाद की सीमा में इस सड़क को दो लेन से चार लेन करने का प्रस्ताव तैयार किया था। 20 सितंबर 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्रैफिक जाम की वजह से एफएमडीए की ओर से तैयार किए गए इस सड़क को चार लेन बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। आगरा नहर किनारे की जमीन पर यूपी सिंचाई विभाग का ...