फरीदाबाद, फरवरी 14 -- फरीदाबाद के डबुआ थाना क्षेत्र में तीन साल की बच्ची दुष्कर्म करने के आरोप को गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने कुरैशीपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बिस्कुट खिलाने का लालच देकर बच्ची को अगवा किया। फिर ढाई किलोमीटर दूर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। चिल्लाने पर उसका मुंह दबाकर हत्या करने का भी प्रयास किया। पुलिस को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी की पहचान पलवल के गांव कलूका निवासी 22 वर्षीय जावेद उर्फ जाविद के रूप में हुई है। वह मौजूदा समय में धौज थाना क्षेत्र के कुरैशीपुर गांव में रहता है। साथ ही वह कबाड़ का काम करता है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 10 फरवरी को वह कबाड़ लेकर जा रहा था। इस दौरान बच्ची को अकेले खेलते देख उसने उसे पांच रुपये दिए। इन पैसों से बच्ची बिस्कुट ले आई। इसके बाद...