हिन्दुस्तान, सितम्बर 17 -- बिजली कटौती की समस्या से जूझ रहे फरीदाबाद के सेक्टर-46 और आसपास की 10 से अधिक कॉलोनी वासियों के लिए राहत की खबर है। हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड की ओर से सेक्टर-46 सबस्टेशन की क्षमता बढ़ाई जाएगी। इसके लिए सबस्टेशन में 160 एमवीए क्षमता का एक ओर ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। इससे 20 हजार परिवारों को बिजली कटौती से राहत मिलने की उम्मीद है। सेक्टर-46 सबस्टेशन की क्षमता 220 केवी की है। इससे सेक्टर-46 के साथ ही सेक्टर-21ए, बी, सी, डी, 45, ग्रीन फील्ड कॉलोनी और मेवला महाराजपुर इलाके जुड़े हैं। बिजली का लोड बढ़ते ही क्षेत्रों में कई बार अचानक ट्रिपिंग, ब्रेक डाउन हो जाता है। लोगों को घंटों कटौती झेलनी पड़ती है। एक बार बिजली जाने पर लोगों को तीन से चार घंटे सप्लाई बहाल होने का इंतजार करना पड़ता है। सेक्टरवासी कई बार ...