फरीदाबाद, जून 13 -- फरीदाबाद में पुलिस ने 2 बच्चों का अपहरण कर फिरौती मांगने के आरोप में एक आदमी को गिरफ्तार किया है। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दो लड़कों का अपहरण किया और उन्हें एक होटल में बंधक बनाकर रखा। पुलिस उसे कोर्ट से रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि फरीदाबाद में दो लड़कों का कथित तौर पर अपहरण करने और उनके परिजनों से 30000 रुपए की फिरौती मांगने के आरोप में एक आदमी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी 25 साल के समीम ने अपने साथियों के साथ मिलकर दो लड़कों का अपहरण किया और उन्हें एक होटल में बंधक बना लिया। पुलिस ने उसे गुरुवार को शहर की एक अदालत में पेश करने के बाद दो दिन की रिमांड पर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार, लक्कड़पुर गांव के शिव दुर्गा विहार निवासी अमन ने शिकायत दर्ज कराई कि 5 ...