फरीदाबाद, अगस्त 14 -- फरीदाबाद में एकबार फिर बुलडोजर ऐक्शन सामने आया है। डीटीपी (इंफोर्समेंट) की ओर बुधवार को गांव कुरेशीपुर के राजस्व संपदा में बसाई जा रही दो अवैध कॉलोनियों के तोड़फोड़ कार्रवाई की गई। इस दौरान निर्माणाधी मकानों सहित रोड नेटवर्क, दुकानों को तोड़ दिया गया। कार्रवाई में एटीपी सचिन चौधरी ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद रहे।गांव कुरैशीपुर में ऐक्शन डीटीपी (इंफोर्समेंट) यजन चौधरी ने बताया कि उन्हें कई दिनों से गांव कुरैशीपुर में अवैध कॉलोनी बसने की सूचना मिल रही थी। सूचना के आधार पर तोड़फोड़ के लिए टीम गठित की गई, जिसमें जेई निरंजन, जेई रेहमान, मोहम्मद सलीम, लोकेश, देविंदर और कपिल शामिल रहे।लोगों का हंगामा, पुलिस रही मौजूद बुधवार सुबह दो जेसीबी लेकर टीम कार्रवाई के लिए कॉलोनी पहुंची, तो लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके प...