नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- जम्मू-कश्मीर के एक डॉक्टर के फरीदाबाद वाले घर से पुलिस को बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिला है। जम्मू-कश्मीर और स्थानीय पुलिस की साझी कार्रवाई में अभी तक 2500 किलो से ज्यादा का विस्फोटक बरामद हुआ है। वहीं, दूसरी तरफ नेपाल में एक बार फिर से बवाल मच गया है। यहां पर मधेश राज्य में लोगों ने मुख्यमंत्री कार्यालय में तोड़-फोड़ की है।देश-दुनिया की बाकी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ...फरीदाबाद में बड़ी कार्रवाई, डॉक्टर के दूसरे घर से मिला 2500 किलो विस्फोटक जम्मू-कश्मीर और फरीदाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डॉक्टर मुज्जमिल शकील के दूसरे घर से भी बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। डॉक्टर मुजम्मिल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस लगातार यहां छापेमारी कर रही है। इसी छापेमारी के दौरान एक इमाम को गिरफ्तार करने की सूचना है...