हिन्दुस्तान, अगस्त 27 -- फरीदाबाद में 10 इलाके के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। नगर निगम प्रशासन ने शहर की अलग-अलग पांच कॉलोनी और पांच गांवों में इंटरलॉकिंग टाइल्स, सीवर, पेयजल लाइन और नाले बनाने की योजनाओं को मंजूरी दी है। गांवों में पानी निकासी से लेकर चौपाल का जीर्णोद्धार करने, पेयजल लाइन और पार्क का सौंदर्यीकरण की योजना बनाई है। दस योजनाओं पर पौने चार करोड़ रुपये का बजट खर्च होगा। डबुआ कॉलोनी में लवली ब्यूटी पार्लर वाली पॉकेट में नाले की ऊंचाई बढ़ाने, कंक्रीट का फुटपाथ बनाने की योजना को मंजूरी दी गई है। वार्ड नंबर- 10 के अंतर्गत इस कार्य योजना के लिए निगम प्रशासन ने 66 लाख 71 हजार रुपये से ज्यादा के बजट को मंजूरी दी है। वार्ड नंबर-10 के अंतर्गत जवाहर कॉलोनी में सीवर लाइन, दो फीट चौड़े नाले और आरएमसी (रेडी मिक्स कंक्रीट ) सड़क बनाने की...