फरीदाबाद। हिन्दुस्तान, जून 21 -- फरीदाबाद स्थित पल्ला के रोशन नगर में ससुरालियों ने दो महीने पहले एक विवाहिता की हत्या कर शव को अपने घर के सामने गली में 12 फीट गहरा गड्ढा खुदवाकर दबा दिया। परिजनों द्वारा हत्या का शक जताने पर पुलिस ने शुक्रवार सुबह मशीन से खुदाई करवाकर महिला का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर ससुर को हिरासत में ले लिया है। वहीं मृतका के भाई का कहना है कि उसकी बहन की हत्या 'दृश्यम' फिल्म को देखकर की गई है। पुलिस के मुताबिक, यूपी के फिरोजाबाद के खेड़ा मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय तन्नू राजपूत की शादी 19 मई 2023 को पल्ला के रोशन नगर निवासी अरुण से हुई थी। तन्नू राजपूत दसवीं क्लास तक पढ़ी थी। अरुण अपने पिता की कपड़े की दुकान पर बैठता था। शादी के कुछ समय बाद ही पति-पत्नी में विवाद शुरू हो गया। विवाद होने पर तन्नू अक्...