फरीदाबाद, जनवरी 21 -- हरियाणा में फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में गार्ड को बंधक बनाकर हुई करीब एक करोड़ रुपए की ब्रांडेड सिगरेट की लूट के मामले में पुलिस ने 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी अभी फरार है। पुलिस ने बताया कि शहर की भूदत्त कॉलोनी में हुई लूट के इस मामले को सुलझाने के लिए तीन टीमें लगाई गई थीं। इनमें से दो क्राइम ब्रांच और एक स्थानीय पुलिस की टीम शामिल थी। इन दोनों टीमों ने वारदात के करीब 23 दिन बाद आरोपियों को धर दबोचा। एसीपी क्राइम वरुण कुमार दहिया ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूरे मामला का खुलासा किया। दहिया ने बताया कि आरोपियों ने 28-29 दिसंबर की रात इस वारदात को अंजाम दिया था, इस दौरान भूदत्त कॉलोनी स्थित सिगरेट के वेयरहाउस की दीवार फांदकर अंदर घुसे आरोपियों ने सिक्योरिटी गार्ड सुनील को बंधक बना लिया...