फरीदाबाद, दिसम्बर 29 -- फरीदाबाद नगर निगम की ओर से सैनिक कॉलोनी से अनखीर चौक तक वर्षों से संकरी और जर्जर पड़ी सड़क को चौड़ा करने का काम शुरू कर दिया है, जिससे लंबे समय से ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहे राहगीरों को राहत मिलने की उम्मीद है। शहर में अनखीर चौक से गुरुग्राम को जोड़ने वाली यह प्रमुख सड़क है। कुछ साल पहले नगर निगम की ओर से अमृत योजना के तहत यहां नाले के स्थान पर सीवर लाइन डाली गई थी। इसके बाद सड़क निर्माण का काम कई सालों से अधूरा पड़ा था। जगह-जगह खुदाई, टूटे हिस्से और संकरी लेन के कारण वाहन चालकों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह भी पढ़ें- FNG प्रोजेक्ट नए साल में पकड़ेगा रफ्तार,हरियाणा 2 माह में देगा सभी जरूरी मंजूरी खासकर सुबह और शाम के व्यस्त समय में यहां लंबा जाम लग जाता है, जिससे स्कूल बसों, ऑफिस जाने वालों ...