फरीदाबाद, मई 22 -- फरीदाबाद। सेक्टर-12 लघु सचिवालय में गुरुवार को समाधान शिविर का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त विक्रम सिंह ने की। शिविर में लोगों ने प्रॉपर्टी आईडी, राशन कार्ड, पेंशन, जमीन पंजीकरण जैसी समस्याएं रखीं। डीसी ने सभी शिकायतें ध्यान से सुनीं और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का जल्दी समाधान करना प्रशासन की प्राथमिकता है। शिविर में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में नागरिक भी शामिल हुए। डीसी ने सभी विभागों से शिकायतों का जल्द और सही समाधान सुनिश्चित करने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...