फरीदाबाद, अक्टूबर 15 -- फरीदाबाद में साइबर अपराध थाना की टीमों ने शेयर बाजार और आईपीओ में निवेश का झांसा देकर 43 लाख 49 हजार रुपये से ज्यादा की ठगी के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर अपराध थाना बल्लभगढ की टीम ने कार्रवाई करते हुए पुणे निवासी अंबादास जगन्नाथ शिरसार को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने अपना बैंक खाता आगे लेकर आगे ठगों को दिया था। आरोपी के बैंक खाते में ठगी के 11 लाख तीन हजार 485 रुपये आए थे। आरोपी बेरोजगार है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध थाना बल्लभगढ़ की टीम ने गत वर्ष मामला दर्ज किया था। आरोपियों ने पीड़ित से लिंक भेजकर 13 लाख आठ हजार 485 रुपये की ठगी की थी। उधर, पुलिस ने आईपीआई में निवे...