फरीदाबाद, अप्रैल 22 -- फरीदाबाद में अलग-अलग शादी कार्यक्रमों के दौरान जूठी प्लेटें और नॉनवेज फेंकने को लेकर दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों ही पक्ष के युवकों में झगड़ा हो गया। सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। बताया जाता है कि पुलिस की सतर्कता से बड़ी वारदात होने से बच गई। हालांकि दोनों पक्ष के बीच की झड़प में एक युवक को चोट आई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद के एयर फोर्स रोड पर नफीसा गार्डन और सैफी गार्डन एक साथ है। दोनों के बीच महज एक दीवार खड़ी है। साथ ही गेट अलग-अलग हैं। सोमवार की रात को सैफी गार्डन में कपड़ा कॉलोनी की एक समुदाय की लड़की शादी का कार्यक्रम चल रहा था। वहीं नफीसा गार्डन में दूसरे समुदाय के लड़के का रिसेप्शन का कार्यक्रम जारी था। आरोप है कि नफीसा गार्डन में आयोज...