फरीदाबाद, अप्रैल 30 -- फरीदाबाद में दिल दहलाने वाली घटना घटी है। एक बेरोजगार शख्स ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी और शव को बेड के अंदर छिपा दिया। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया। महिला का शव शनिवार को जवाहर कॉलोनी में उसके घर में बेड के अंदर सड़ी-गली अवस्था में मिला था। अधिकारियों ने बताया कि 40 वर्षीय महिला सोनिया 10 साल से 49 साल के आरोपी जितेंद्र उर्फ ​​बॉबी के साथ रिलेशनशिप में थी। दोनों के पति और पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि जितेंद्र पहले कपड़ों की एक छोटी सी दुकान चलाता था। आरोपी को क्राइम ब्रांच ने झज्जर के गोछी गांव से गिरफ्तार किया, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया और एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, यह मामला जितेंद्र के मकान मालि...