फरीदाबाद, मई 23 -- फरीदाबाद में शुक्रवार को हुए एक दुखद हादसे में रेलवे स्टेशन पर चल रहे काम के दौरान मिट्टी ढहने से दो महिला मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूर घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह हादसा पुराने फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर दोपहर करीब साढ़े बारह बजे तब हुआ जब वहां खुदाई का काम चल रहा था। इसी दौरान मिट्टी ढह गई और उसके नीचे दबने से दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि इन दिनों फरीदाबाद ओल्ड रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार (रिनोवेशन) का काम चल रहा है, इसी दौरान वहां पर बेसमेंट की खुदाई हो रही थी और तभी यह हादसा हो गया। पुलिस ने बताया कि मिट्टी हटाने के लिए कुछ मजदूर नीचे उतरे थे, तभी अचानक मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा ढह गया, जिसमें चार मजदूर दब गए।नविता और नंदिता निकली मृतक पुलिस ने बताया कि हादसे के बा...