फरीदाबाद, अप्रैल 23 -- फरीदाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या की वजह को लेकर लेकर बताया जा रहा है कि उसके दोस्त ने उसके चार महीने के बेटे का अपहरण कर लिया था, इसी वजह से परेशान होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस के अनुसार महिला का नाम मीनाक्षी था, वहीं आरोपी का नाम सुभाष है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चे को बचा लिया और आरोपी सुभाष को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मीनाक्षी ग्रीन फील्ड कॉलोनी में अपने पति हिमांशु और दो बेटों के साथ रहती थी और आरोपी सुभाष रोजाना उससे मिलने आता था। मंगलवार को भी सुभाष एकबार फिर मीनाक्षी से मिलने आया था, जिसके बाद महिला ने उससे कहा कि वह अब और नहीं मिल सकते, क्योंकि इससे उसका पति परेशान रहत...