फरीदाबाद, अगस्त 25 -- फरीदाबाद नगर निगम प्रशासन ने मस्जिद चौक को जाम मुक्त करने के लिए स्लिप रोड बनाने की योजना को मंजूरी दी है। स्लिप रोड बनने से इस चौक से शहर के अंदरूनी इलाकों में आवाजाही करने वाले वाहन चालकों को ट्रैफिक लाइट की वजह से लगने वाले जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। इस योजना के लिए नगर निगम प्रशासन ने बजट को मंजूरी दे दी है। एनआईटी तीन मस्जिद चौक पर हर कार्यदिवस पर ट्रैफिक का काफी दबाव रहता है। मस्जिद चौक से सैनिक कॉलोनी मोड़ से होते हुए वाहन चालक गुरुग्राम तक आवाजाही करते हैं। गुरुग्राम से आने-जाने वाले ट्रैफिक की वजह से यहां सुबह-शाम वाहनों का दबाव रहता है। इस चौक से शहर के अंदरूनी इलाकों में आवाजाही करने वाले वाहन चालक भी यहां ट्रैफिक लाइट की वजह से लगने वाले जाम में फंस जाते हैं।इन इलाकों का सफर होगा आसान इस चौक से वाहन चालक मु...