फरीदाबाद। हिन्दुस्तान, फरवरी 21 -- फिटजी कोचिंग सेंटर के खिलाफ फरीदाबाद पुलिस ने भी धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि एक छात्र का दाखिला लेकर उसके अभिभावक से करीब एक लाख 20 हजार चार सौ रुपये हड़प लिए और कोचिंग सेंटर बंद कर दिए। पुलिस ने सेंटर के अध्यक्ष समेत चार नामजद पदाधिकारियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार फिटजी के खिलाफ गांव भनकपुर निवासी भीम सिंह रावत ने शिकायत दी है। वह सेक्टर-12 स्थित जिला अदालत में वकील हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि अक्टूबर 2024 में उन्होंने अपने बेटे को फिटजी कोचिंग सेंटर में दाखिला दिलाया था। दो साल तक पढ़ाने के एवज में उनसे 55 हजार नौ सौ रुपये बैंक में ऑनलाइन जमा कराए गए। साथ ही अलग-अलग नाम से करीब नौ चेक ल...