फरीदाबाद। हिन्दुस्तान, अगस्त 23 -- फरीदाबाद सेक्टर-75 स्थित टेरा सोसाइटी में प्रॉपर्टी डीलर हरबीर मलिक की हत्या मामले में क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने उनकी पत्नी और बेटे को गिरफ्तार शुक्रवार को अदालत में पेश किया। वहां से उन्हें पूछताछ के लिए चार दिन की रिमांड पर लिया गया है। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि हरवीर की बेटे साहिल ने हत्या की थी। मां ने शव को ठिकाने लगाने में साथ दिया था। अजरौंदा निवासी कुलबीर ने 31 जुलाई को बीपीटीपी थाना में दी शिकायत में बताया था कि उनका भाई हरबीर अपने परिवार के साथ टेरा लवीनियम सोसाइटी सेक्टर 75 में रहता था। हरबीर को पत्नी, बेटा और साली मानसिक रूप से परेशान करते थे व उसके साथ मारपीट करते थे। इसके चलते पत्नी और बेटे से अलग होकर सेक्टर-सात में रहने लगे। 11 जुलाई से हरबीर का मोबाइल फोन बंद जा रहा था। ज...