फरीदाबाद, अगस्त 21 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-75 स्थित टेरा सोसायटी निवासी एक महिला ने 11 जुलाई को बेटे के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और उनके शव प्लास्टिक में लपेटने के बाद बोरे में बंदकर अरावली के जंगल में फेंक दिया। साथ ही परिजनों को बताया कि पति दोस्तों के साथ विदेश घूमने गए हैं। बुधवार रात पुलिस ने वारदात के करीब 41 दिन बाद शव को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान मूलरूप से अजरौंदा गांव निवासी हरवीर मलिक के रूप में हुई है। वह प्रॉपर्टी और फाइनेंस का काम करते थे। वह साल-2023 में गांव अजरौंदा से सेक्टर-75 स्थित टेरा सोसाइटी में पत्नी संगीता और बेटा साहिल के साथ रहने गए थे। हरवीर के भाई कुलवीर ने गुरुवार को अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि उनके भाई हरवीर टेरा सोसायटी में पत्नी संगीता औ...