फरीदाबाद, दिसम्बर 1 -- फरीदाबाद नगर निगम ने सोमवार को बल्लभगढ़ के बाजार में अतिक्रमण अभियान चलाया। निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने अंबेडकर चौक पर अवैध निर्माण गिरा दिया। बाजार में फैले अतिक्रमण को भी हटाया गया। रेहड़ी-पटरी वालों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस ने स्थिति संभाल ली जिससे कोई बड़ा विवाद नहीं हुआ। फरीदाबाद नगर निगम की टीम ने बल्लभगढ़ के अंबेडकर चौक के पास बड़ी कार्रवाई की। नगर निगम की टीम ने अवैध रूप से बनी एक दुकान को ढहा दिया। दुकानदार का दावा है कि उनकी दुकान पर कोर्ट ने स्टे दिया हुआ है, बावजूद इसके निगम ने उनकी दुकान को तोड़ दिया। दुकानदार ने आरोप लगाया कि यह कोर्ट के आदेशों की अवमानना है। अदालत में अवमानना को लेकर मुकदमा किया जाएगा। दूसरी तरफ निगम के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने कोर्ट के आदेश की अवमानना नहीं की। अवैध निर्माण को ही त...