फरीदाबाद, मार्च 10 -- हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने बदरपुर बॉर्डर से सेक्टर-37 तक डीएनडी केएमपी एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर अवैध कब्जों के खिलाफ फिर से बड़ी कार्रवाई की। जेसीबी मशीनों की मदद से 100 से अधिक अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए गए। इससे पहले भी प्रशासन ने यहां तोड़फोड़ की थी, लेकिन लोगों ने दोबारा कब्जा कर लिया था। डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे को वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह खोल दिया गया है। इसके साथ सर्विस रोड पर वाहनों ने रफ्तार भरनी शुरू कर दी है। वाहनों की आवाजाही बढ़ने के साथ ही लोगों ने सर्विस रोड पर जगह-जगह अतिक्रमण और कब्जा कर लिया है। बदरपुर बॉर्डर से सेक्टर-3 तक हजारों लोगों ने कब्जा कर लिया। एचएसवीपी की ओर से चार दिनों से तोड़फोड़ की कार्रवाई की जा रही है।सुबह से देर शाम तक चला अभियान अधिकारियों और पुलिस बल...