फरीदाबाद, अप्रैल 16 -- फरीदाबाद निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने मंगलवार को अरावली की जमाई कॉलोनी में एक धार्मिक स्थल समेत 150 अवैध कब्जे ढहा दिए। पुलिस बल के कारण कब्जेधारी विरोध नहीं कर सके। गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड के पास जमाई कॉलोनी में नगर निगम का दस्ता 10 बजे के बाद यहां पहुंच गया था। यहां नगर निगम के अधिकारियों के साथ-साथ यहां पर करीब 250 पुलिसकर्मी मौजूद थे। निगम प्रशासन यहां तोड़फोड़ करने से पहले इंटरनेट बंद करना चाहता था। ताकि, कोई अफरा-तफरी का माहौल पैदा न हो। लेकिन, दो घंटे तक इंटरनेट ही बंद नहीं हो सका। इस वजह से निगम दस्ते ने बिना इंटरनेट बंद किए ही तोड़फोड़ शुरू कर दी। नगर निगम के दस्ते द्वारा यहां अर्थमूवर मशीन के जरिए तोड़फोड़ करने से कब्जेधारियों में अफरातफरी मच गई। मशीनों के चलते ही कब्जेधारी अपना सामान निकालने में जुट गए। लेकिन, नगर नि...